Friday, Oct 31, 2025

चंडीगढ़ में बैठक के दौरान मनीष तिवारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं: लोगों को प्रशासन से बैठक में मसले सुलझाने का भरोसा दिया


145 views

चंडीगढ़: शहर के  वार्ड नंबर 23 (सेक्टर 34, 35, और 43) की रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन की संयुक्त समन्वय समिति द्वारा सेक्टर 43 के कम्युनिटी सेंटर में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी मुख्य अतिथि थे, जबकि क्षेत्रीय पार्षद प्रेमलता विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान वार्ड से बड़ी संख्या में लोगों खासकर युवाओं  ने उत्साहपूर्वक बैठक में भाग लिया और सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिन समस्याओं को सुनने के बाद उपस्थिति को संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि वह चंडीगढ़ के सभी मुद्दों को संसद में बहुत ही मजबूती के साथ उठा रहे है। इस दौरान उन्होंने बिजली के बढ़ते बिलों और फिक्स्ड चार्जेज को अनुचित ठहराते हुए, कहा कि जब कंपनी ने बुनियादी ढांचे में कोई सुधार या विस्तार नहीं किया है, तो चार्जेज बढ़ाने का कोई आधार नहीं है। उन्होंने 25 जुलाई को होने वाली जेईआरसी की बैठक में इन मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का आश्वासन दिया। 

वहीं पर, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच. एस लक्की ने कहा कि सांसद तिवारी के रूप में चंडीगढ़ को एक ईमानदार और समझदार नेता मिला है, जो न केवल अपने संसदीय कोटे की ग्रांटों से लोकसभा क्षेत्र का विकास कर रहे हैं, बल्कि यहां के लोगों से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके के देश की संसद व अन्य मंचों पर उठा रहे हैं। इससे पहले बैठक को संबोधित करते हुए, सेक्टर 43-बी के अध्यक्ष राजेश राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सांसद ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों और सीनियर सिटिजन को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस आयोजन में नगर निगम के वरिष्ठ उप-महापौर जसबीर बंटी, उप-महापौर तरुणा मेहता, पार्षद हरदीप सिंह, आम आदमी पार्टी के प्रधान विजय पॉल सिंह, पूर्व पार्षद चंद्रमुखी शर्मा, क्रॉफर्ड के अध्यक्ष हितेश पूरी, फास्वक के अध्यक्ष ब्रिजेंद्र सिंह बिट्टू, नरेश सलवान, जसविंदर सिंह, नरेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में बैठक के दौरान मनीष तिवारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं: लोगों को प्रशासन से बैठक में मसले सुलझाने का भरोसा दिया

Please Login to comment in the post!

you may also like