- by Vinita Kohli
- Oct, 25, 2025 11:38
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण के बचे हुए कार्य को पूरा किया। ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाते हुए सैनी ने कहा कि 562 रियासतों को भारत संघ में मिलाने में इस नेता का योगदान अतुलनीय है। सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को 2014 से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी जाती है।
फतेहाबाद में दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पटेल एक महान राष्ट्रवादी और उल्लेखनीय प्रशासनिक कौशल वाले नेता थे। सैनी ने तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा और एक निश्चित स्वायत्तता प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के फैसले की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण का बचा हुआ काम वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाकर पूरा कर दिया है।’’
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सरदार पटेल के योगदान को याद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में प्रतिष्ठित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की स्थापना आने वाली पीढ़ियों को पटेल के आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरित करेगी। इस बीच सैनी ने कहा कि फतेहाबाद के साथ-साथ पूरे राज्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और लाखों नागरिक इसमें भाग ले रहे हैं। जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में कई मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सैनी ने कहा, ‘‘यह (रन फॉर यूनिटी) हमें याद दिलाती है कि हमारी विविधता ही हमारी ताकत है।