- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:28
चंडीगढ़: हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार के पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में वीरवार को चंडीगढ़ और पंचकूला आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पांच घंटे तक रुकेंगे। मोदी के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ और पंचकूला में कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसको लेकर चंडीगढ़ व पंचकूला पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। वीरवार को चंडीगढ़ और पंचकूला के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के बाद मोदी आईटी पार्क स्थित होटल ललित में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। उसके बाद मोदी का काफिला ललित होटल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। ऐसे में मोदी दोपहर करीब 12.30 से शाम 5.30 बजे तक चंडीगढ़ में रहेंगे।
होटल ललित में होगी बैठक
मोदी करीब एक घंटे शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मोदी हैलीकॉप्टर से चंडीमंदिर हैलीपैड जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित दशहरा मैदान में जाएंगे। दोपहर में शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद मोदी पंचकूला से आईटी पार्क स्थित होटल ललित जाएंगे। यहां दोपहर के भोजन के बाद दो घंटे की मीटिंग रखी गई है जो कि आधिकारिक मीटिंग नहीं है। मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। होटल ललित में काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर को 3 दिनों के लिए किया नो फ्लाइंग जोन घोषित
मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्य मंत्रियों के लौटने के बाद अगले दिन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ आएंगे। धनखड़ मोहाली स्थित आईएसबी के दीक्षांत सामरोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में शुक्रवार को चंडीगढ़ और मोहाली की कई सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। अगले दो दिनों में शहर में कई वीवीआईपी के होने से आम लोगों को परेशानी होगी। बुधवार को शहर में गृह मंत्री अमित शाह के आने के कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक बाधित रहा था।
वहीं, अगले दो दिनों तक प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य वीवीआईपी के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर को तीन दिनों के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। जब भी कोई वीवीआईपी आता है तो प्रशासन शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर देता है। आतंकी हमलों के खतरे के मद्देनजर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर में ड्रोन और यूएवी उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन का यह आदेश 16 से 18 अक्तूबर तक लागू रहेगा। उपायुक्त के ये आदेश सुरक्षा एजेंसियों जैसे पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स, एसपीजी और वायुसेना आदि पर लागू नहीं होंगे।
हरियाणा पुलिस को ओर से जारी एडवाइजरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राज्य पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वीरवार को होने वाले कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए शालीमार ग्रांउड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों तरफ से रुट पूर्ण रुप से दोनों तरफ से बंद रहेगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौंक (बाई तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाईट - तवा चौंक / शहीद उधम सिंह चौंक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाईट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौंक/गीता चौंक तक दोनों तरफ से वीरवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बदं रहेगें। इस रूट पर ट्रैफिक को लेकर हर प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस सबंध में आमजन से अपील है कि वे इन ट्रैफिक रुट को छोड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। प्रवक्ता ने बताया कि विधायक/सांसदों व अति गणमाननीय व्यक्तियों की सुविधा के लिए भी बेला विस्टा चौंक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट- क्रास करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी है।