Wednesday, Oct 29, 2025

बूथ लेवल अधिकारियों एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


266 views

चंडीगढ़ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चंडीगढ़ के कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में शुक्रवार तक तक बूथ लेवल अधिकारियों एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर चुनावी प्रक्रियाओं के प्रबंधन में बीएलओ की क्षमता और दक्षता को सुदृढ़ करना है। क्षेत्र के लगभग 650 बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है, जैसे मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची का रख-रखाव, मतदाता डेटा का सत्यापन और मतदान केंद्र की सुगमता। प्रतिभागियों को मतदाता शिकायतों के समाधान तथा मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने के तरीकों पर भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया प्रशिक्षण मॉड्यूल सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों प्रकार के सत्रों को सम्मिलित करता है। इसमें विशेष रूप से बीएलओ ऐप और वोटर हेल्पलाइन ऐप जैसे डिजिटल टूल्स के उपयोग पर बल दिया गया है। बीएलओ की निर्णय क्षमता को परखने और सुधारने के लिए यथार्थ-आधारित परिदृश्यों पर आधारित सिमुलेशन अभ्यास भी आयोजित किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को मतदाता पंजीकरण, सुधार, नाम जोड़ने, नाम हटाने और मतदाता सूची के स्थानांतरण से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को सही ढंग से भरने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।

author

Vinita Kohli

बूथ लेवल अधिकारियों एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Please Login to comment in the post!

you may also like