- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
 
                            
चंडीगढ़ : शहर में सड़क हादसे में हिमाचल के युवक की मौत हो गई। बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी कार चालक बाइक को 200 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसा मलोया के वाटर वर्क्स के पास शनिवार देर रात हुआ है। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमाचल प्रेदश के हमीरपुर के रहने वाले 23 साल के युवक के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हुआ है। घायल युवक का पीजीआई में इलाज चल रहा है। मलोया थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक मोहाली सेक्टर-118 टीडीआई सिटी के रहने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक शर्मा का शव परिजनों को सौंप दिया। हमीरपुर के निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दोस्त के साथ हमीरपुर से बाइक पर बद्दी में बहन के घर जा रहे थे। जब वो रात 12 बजे मलोया के वाटर वर्क्स के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। वे दोनों बाइक समेत घसीटते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरे। घटना की सूचना के बाद पीसीआर मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।