Wednesday, Nov 5, 2025

एसडी कॉलेज में सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का आगाज़, 165 स्टूडेंट्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन


369 views

चंडीगढ़ : सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का आगाज़ हुआ। इसमें 165 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस वर्ष के शिविर का विषय "मेरा भारत: युवा और डिजिटल साक्षरता" है, जो राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और प्रगतिशील और समावेशी भारत को आकार देने में डिजिटल साक्षरता की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालता है। "मैं नहीं, बल्कि आप" के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर, इस शिविर का उद्देश्य निस्वार्थ सेवा और सामुदायिक कल्याण को प्रेरित करना तथा प्रतिभागियों के बीच एकता और विकास को बढ़ावा देना है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बर्कले समूह के प्रतिष्ठित उद्यमी रंजीव दहूजा उपस्थित थे। अपने मुख्य भाषण में उन्होंने व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की तथा युवाओं को उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाने में इनके महत्व पर बल दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, डिजिटल विभाजन के अंतर को कम करने तथा शिविर की गतिविधियों के लिए व्यापक दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा किए।


शिविर के पहले दिन की गतिविधियों की शुरुआत लेफ्टिनेंट रितिका सिन्हा के नेतृत्व में एक इंटरैक्टिव सत्र से हुई। “स्केच योर स्टोरी” शीर्षक वाले सत्र में छात्रों को रचनात्मक चित्रों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रत्येक प्रतिभागी ने बताया कि किस प्रकार उनका आर्टवर्क उनकी अद्वितीय विशेषताओं को दर्शाती है, तथा आत्म-चिंतन को बढ़ावा देती है। दोपहर के भोजन के बाद, छात्रों ने सेवानिवृत्त आईएएफ सेवा कर्मी और चंडीगढ़ वन विभाग के पूर्व अधिकारी प्रभु नाथ शाही द्वारा एक ज्ञानवर्धक सत्र में भाग लिया। उन्होंने ट्री एम्बुलेंस के बारे में छात्रों को जानकारी दी, जो उपेक्षित या बीमार पेड़ों को बचाने के लिए 2021 में शुरू की गई एक पर्यावरण-अनुकूल पहल है। कृषि उपकरणों, कीटनाशकों, पानी के टैंकों और खाद से सुसज्जित यह अभिनव वाहन संकटग्रस्त वृक्षों के लिए मौके पर ही उपचार प्रदान करता है, जिससे उनका अस्तित्व और स्थायित्व सुनिश्चित होता है। दिन की गतिविधियों का समन्वय एनएसएस प्रोग्राम आफिसर्स डॉ. ज्योति कटारिया और वरिंदर कुमार के साथ-साथ फैकल्टी की टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने एनएसएस गतिविधियों के सुचारू संचालन में योगदान दिया। उद्घाटन के दिन ने सीखने, विकास और सार्थक योगदान के एक सप्ताह के लिए माहौल तैयार किया, जिससे छात्रों को एजेंट आफ चेंज के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरणा मिली।

author

Vinita Kohli

एसडी कॉलेज में सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का आगाज़, 165 स्टूडेंट्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Please Login to comment in the post!

you may also like