Thursday, Oct 9, 2025

महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर शहर में विशेष आयोजन, प्रशासक बने मुख्य अतिथि


53 views

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों और आश्रमों में भव्य धार्मिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, हवन और लंगर का आयोजन किया गया। हर ओर “जय महर्षि वाल्मीकि” के जयघोष गूंजते रहे। महर्षि वाल्मीकि मंदिर, डड्डूमाजरा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि रहे, जबकि संजय टंडन विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय युवा सहकारी समिति लिमिटेड के निदेशक देविंदर सिंह, भाजपा नेता अनूप गुप्ता, गिरवर शर्मा, हरजिंदर सिंह, और आयोजन समिति के सदस्य मदन लाल, प्रेम शम्मी, नवीन सरहदी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिंणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने दिनभर शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि महर्षि वाल्मीकि जी के हाथों से लिखा गया सनातन धर्म का पवित्र ग्रंथ ‘रामायण’ आज भी घर-घर में पूजनीय है। संजय टंडन ने कहा कि “महर्षि वाल्मीकि का सम्पूर्ण जीवन हम सभी को ज्ञान, समानता और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपने जीवन को तप, सेवा और भक्ति के माध्यम से परमात्मा को समर्पित किया। उनका लिखा रामायण विश्व के कल्याण का ग्रंथ है।”



सेक्टर-24 में भव्य सत्संग और पुष्पांजलि कार्यक्रम

महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-24 स्थित प्राचीन वाल्मीकि आश्रम में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज–भावाधस द्वारा सत्संग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ संजय टंडन ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दिव्य आयोजनों से समाज में ज्ञान, समानता और मानवता के मूल्यों को पुनः जागृत किया जा सकता है। 

वाल्मीकि शक्ति पीठ, सेक्टर-24 में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया गया। पीठाधीश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में भगवान वाल्मीकि जी का श्रृंगार किया गया, सेवा भारती चंडीगढ़ द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन हुआ और अखंड रामायण पाठ का भोग डाला गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संजय टंडन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, हाकम सरहदी, प्रेम शम्मी, और भंडारा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।



मंदिर परिसर में मेला और भंडारा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सेक्टर-24 से लेकर सेक्टर-23 की सड़कों तक मेले का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों के खिलौनों, आभूषणों, चूड़ियों, घरेलू सजावट के सामान की दुकानों पर भीड़ रही। बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए। श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ मंदिर में माथा टेका, भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, और शाम की आरती में भाग लिया। शाम के समय आरती कार्यक्रम में पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल, पूर्व मेयर सुभाष चावला, दीपा दुबे, भूपिंदर सिंह बढ़हेड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

author

Vinita Kohli

महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर शहर में विशेष आयोजन, प्रशासक बने मुख्य अतिथि

Please Login to comment in the post!

you may also like