Monday, Oct 27, 2025

प्रशासक के हाथों आज खिलाड़ियों को मिलेगी 6 करोड़ की स्कॉलरशिप


55 views

चंडीगढ़: यूटी प्रशासन का खेल विभाग सोमवार को सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में एक समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें 1630 खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंडीगढ़ प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया होंगे। वे डिजिटल माध्यम से एक बटन दबाकर छात्रवृत्ति की राशि सीधे खिलाड़ियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। इनमें अंडर-14, अंडर-19 और अंडर-23 श्रेणियों के इंटर स्कूल, इंटर कॉलेज और राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 2024-25 के पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं। इस अवसर पर खेल विभाग दो महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च करेगा। पहला पोर्टल 'कैश अवार्ड' के लिए है, जिसके जरिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब घर बैठे ही दो-तीन महीनों के भीतर पुरस्कार राशि मिल सकेगी। 


दूसरा पोर्टल अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए है, जहां दुनिया भर के एथलीट अपना पंजीकरण करा सकेंगे। समारोह में 2017 से 2020 के बीच खिलाड़ियों को पदक दिलाने वाले कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'खेल सबके लिए' और 'उत्कृष्टता के लिए खेल' की भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा, खेल सचिव प्रेरणा पुरी, खेल डायरेक्टर स्पोर्ट्स सौरभ कुमार अरोड़ा और ज्वाइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स डा. महेंद्र सिंह सहित खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि यह आयोजन पिछले महीने 29 अगस्त को खेल दिवस पर होना था, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासक के शहर में न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

author

Vinita Kohli

प्रशासक के हाथों आज खिलाड़ियों को मिलेगी 6 करोड़ की स्कॉलरशिप

Please Login to comment in the post!

you may also like