- by Vinita Kohli
- Jan, 03, 2025 06:57
बठिंडा: जानीमानी बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानों और टिप्पणियों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। राजनीति से पहले बॉलीवुड जगत में भी कंगना अपने बयानों के चलते चर्चा में रहीं हैं। कंगना रनौत की आज यानी सोमवार को एक मानहानि केस में पेशी पेशी होनी है जिसके लिए वह बठिंडा पहुंच गई हैं। आज दोपहर करीब 2 बजे वह बठिंडा कोर्ट में पेश होंगी। कंगना की पेशी के चलते कोर्ट के आस पास सुरक्षा टाइट कर दी गई है।
बठिंडा सिटी के एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए कोर्ट में नाकाबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा मेन फोकस लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बहाल रखने पर है, ताकि कोई शरारती तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके। SP ने कहा कि किसानों की तरफ से अभी तक किसी तरह के प्रोटेस्ट के कॉल की सूचना नहीं आई है। अगर कोई लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को खराब करने का प्रयास करता है तो पुलिस उसके लिए तैयार है। 2 एसपी के साथ डीएसपी मौके पर तैनात हैं।