- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
मनीमाजरा : माड़ी वाला टाउन, शांति नगर क्षेत्र में बीते काफी समय से पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे स्थानीय निवासी भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। समाजसेवी कुलवंत जग्गा ने बताया कि जब उन्होंने एसडीओ से फोन पर बात की तो जानकारी मिली कि क्षेत्र में स्थित वॉटर बॉक्स की लाइट चली गई है, जिसके कारण पानी की सप्लाई रुक गई है। युवा कांग्रेस जिला महासचिव पवनदीप सिंह सनी और जिला सचिव अमीर चंद मिठू ने बताया कि उन्हें लगातार स्थानीय लोगों से कॉल आ रही हैं, जो पानी की अनुपलब्धता से परेशान हैं। लोगों ने अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला है।