- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़ : शुक्रवार को हरियाणा सरकार के मुख्य प्रशासनिक केंद्र हरियाणा सचिवालय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास 'संत कबीर कुटीर' को फिदायीन हमले की धमकी वाला ईमेल मिला। यह सूचना हरियाणा क्राइम इनफार्मेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थी, जिसमें दोनों जगह आत्मघाती हमले की बात कही गई थी। यह मेल मद्रास टाइगर की तरफ से भेजी गई थी।धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने दोनों स्थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी। नौ मंजिली सचिवालय इमारत और मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सभी सुरक्षा इंतजाम और निगरानी बढ़ा दी गई। सचिवालय में सभी कर्मचारियों को तत्काल बिल्डिंग खाली करने के निर्देश दिए गए और किसी भी फ्लोर पर रुकने से मना किया गया। करीब 3 घंटे चला सर्च अभियान, जिसमें बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, चंडीगढ़ पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की टीमों ने गहन तलाशी अभियान चलाया। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, चंडीगढ़ पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के वाहन सचिवालय से निकले। धमकी के वक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में मौजूद नहीं थे, वे रोहतक के पहरावर गांव में राज्य स्तरीय परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा ले रहे थे।
हालांकि शुक्रवार को गुरु अर्जन देव की जयंती के चलते सरकारी कर्मचारियों का रिस्ट्रक्टेड हॉलीडे (आरएच) होने के कारण सचिवालय में भीड़ कम थी, जबकि पंजाब सचिवालय में अवकाश था। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड और त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और सचिवालय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। सर्च अभियान के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला और जांच एजेंसियों ने इसे पूरी तरह से सुरक्षित घोषित किया। धमकी की कॉल फर्जी निकली। जांच के बाद सचिवालय को पूरी तरीके से सुरक्षित घोषित किया गया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सचिवालय के अंदर जाने की अनुमति दे दी गई। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और साइबर टीम को ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए लगाया गया है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम जारी हैं।
आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर तैनात रही एसओजी और एंटी रॉइट फोर्स
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल एलिमिनेटर मैच के दौरान भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता बरती। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के घर और सचिवालय को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हालात को देखते हुए स्टेडियम के बाहर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीमें तैनात की गईं। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसे देखते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए एंटी रॉइट फोर्स को भी तैनात किया गया। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी पूरे मैदान के चारों ओर बनी रही और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम एहतियातन उठाया ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
एक सप्ताह पहले हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी
इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, जो कि हरियाणा सचिवालय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास से लगभग सिर्फ एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, को भी एक सप्ताह पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी 22 मई, वीरवार सुबह हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के आधिकारिक ईमेल पर भेजी गई थी, जिसमें अदालत परिसर में आरडीएक्स आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखे होने की बात कही गई थी। ईमेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एसएसपी कंवरदीप कौर, थाना सेक्टर-3 के प्रभारी नरेंद्र पटियाल, ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। हाईकोर्ट परिसर को दोपहर दो बजे तक खाली करा दिया गया और पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। करीब ढाई घंटे चले इस अभियान में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे से हाईकोर्ट में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर दी गईं। पुलिस जांच में सामने आया कि धमकी भरा ईमेल दक्षिण भारत से भेजा गया था। इस संबंध में थाना सेक्टर-3 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 66एफ के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच साइबर क्राइम शाखा को सौंपी गई है।