Thursday, Oct 30, 2025

उप-राष्ट्रपति आज आएंगे चंडीगढ़, आज और कल कई शहर की सड़कों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित


510 views

चंडीगढ़ : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पांच से सात जून तक चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर वीरवार शाम को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति वीरवार शाम को चंडीगढ़ के टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधा पंजाब राज भवन जाएंगे। पंजाब राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार को सुबह चंडीगढ़ से शिमला के लिए रवाना होंगे। पंजाब राजभवन में धनखड़ के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और रात को उनके सम्मान में राज्यपाल की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है।


शुक्रवार को सुबह वह पंजाब राजभवन से चंडीगढ़ के टेक्निकल एयरपोर्ट जाएंगे। शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे उपराष्ट्रपति हेलिकाप्टर से शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरेंगे। अनाडेल से उपराष्ट्रपति का काफिला सीधे शिमला स्थित राजभवन पहुंचेगा। राजभवन में उपराष्ट्रपति के लिए दोपहर भोज का आयोजन रहेगा। शिमला प्रवास पर उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ आ रही हैं। रात्रि शिमला स्थित राजभवन में विश्राम करने के बाद 7 जून को सुबह सोलन के लिए रवाना होंगे। सोलन के समीप राजगढ़ क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर से मिलने के लिए उनके घर जाएंगे। उसके बाद लौटते हुए नौणी स्थिति प्रदेश के बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में शोधार्थियों, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ संवाद करेंगे। डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 जून को विवि में करीब दो घंटे तक विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।


सोलन में कार्यक्रम के बाद उप-राष्ट्रपति चंडीगढ़ लौटेंगे और चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति  के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार और शुक्रवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं, शहर में अगले दो दिनों तक कड़ी सुरक्षा रहेगी। खासकर पंजाब राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वीरवार को शाम 5 बजे से 6 बजे तक एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) तक के दक्षिण मार्ग और न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8) होते हुए पंजाब राजभवन तक के सरोवर पथ पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। वहीं, 6 जून को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक पंजाब राजभवन से हीरा सिंह चौक, फिर न्यू लेबर चौक और एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक एक बार फिर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — एक्स, इंस्टाग्राम, और फेसबुक —पर रियल-टाइम अपडेट्स को फॉलो करें। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

author

Vinita Kohli

उप-राष्ट्रपति आज आएंगे चंडीगढ़, आज और कल कई शहर की सड़कों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित

Please Login to comment in the post!

you may also like