Thursday, Sep 11, 2025

Breaking: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग, मोदी ने डाला पहला वोट


44 views

नई दिल्ली: पंद्रहवें उपराष्ट्रपति के लिए आज यानी मंगलवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। संसद में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यहां पहला वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डाला गया। एनडीए ने 68 साल के सीपी राधाकृष्णन को तो INDIA ने 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव में कुल 781 सांसद वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित होंगे। इस बीच, KCR की पार्टी BRS और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा कर लिया है। दोनों पार्टी किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगी। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि इस चुनाव में वे INDIA के प्रत्याशी को समर्थन करेंगे। YSRCP के 11 सांसदों ने NDA उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का फैसला किया है। जीता उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जगह लेगा। धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

author

Vinita Kohli

Breaking: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग, मोदी ने डाला पहला वोट

Please Login to comment in the post!

you may also like