Thursday, Oct 30, 2025

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश


215 views

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है। गुप्ता ने इसे ऐतिहासिक बजट करार दते हुए इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्टाचार और अक्षमता का दौर अब समाप्त हो गया है, क्योंकि सरकार ने पूंजीगत व्यय को दोगुना कर 28,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है। इस बढ़े हुए व्यय को सड़क, सीवर प्रणाली और जलापूर्ति सहित बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा। बजट में बिजली, सड़क, पानी और संपर्क समेत 10 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेहतर परिवहन संपर्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव भी किया। 


कल्याणकारी कदम के तहत पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने दिल्ली में 26 वर्ष के बाद बजट प्रस्तुत किया है। पार्टी ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर सत्ता में वापसी की थी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव विकास गुप्ता ने कहा- ये निकायों की पहली बैठक है। इस निर्वाचन के तथ्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महापौर के 3 आरक्षित पदों की अपेक्षा 7 महिला मेयर निर्वाचित हुई हैं। यह परिणाम महिलाओं की सहभागिता का संकेत है। नगर पालिका की सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए E पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। सूचना के प्रचार प्रसार के लिए भी एक ऐप लॉन्च किया जाएगा। सरकार ने नगर पालिकाओं की रीच को बढ़ाते हुए 7% से बढ़ाते हुए 9% कर दी है। इसकी पहली राशि 587 करोड़ रुपए आज जारी की जाएगी।

author

Vinita Kohli

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

Please Login to comment in the post!

you may also like