Saturday, Sep 20, 2025

Delhi News: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार


222 views

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात रोहिणी में हुई। रात 1:08 बजे पीसीआर को कॉल आयी जिसमें पड़ोसियों के बीच झगड़े की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पीड़ित धर्मेंद्र का अपने पड़ोसियों पीयूष तिवारी (21) और कपिल तिवारी (26) के साथ तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था।



पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धर्मेंद्र और उसके भाई ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई थी जिसपर आरोपी भाइयों के साथ बहस शुरू हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यह बहस हिंसक हो गई और आरोपियों ने धर्मेंद्र और उसके भाई पर हमला कर दिया। धर्मेंद्र को बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

author

Tanya Chand

Delhi News: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like