- by Super Admin
- Apr, 07, 2024 17:59
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत से सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया। ईडी ने विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल को बताया कि आरोपी से हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अब और जरूरत नहीं है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि रिहा कर दिये जाने पर खान मामले की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। मामले में, अदालत में अभी दलीलें पेश की जा रही हैं।