Monday, Oct 27, 2025

संसद भवन की दीवार फांदने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के परिजन ने उसे रिहा करने की गुहार लगाई


169 views

भदोही: दिल्ली में संसद भवन की दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए भदोही के युवक के परिजन ने उसे रिहा करने की गुहार लगाई है। कोइरौना थानाक्षेत्र के सूर्यभानपुर गांव के निवासी आरोपी युवक राम कुमार बिंद के पिता शिव कुमार बिंद ने बताया कि उसके दो बेटे उमेश और राम कुमार गुजरात के सूरत शहर में साड़ी के एक कारखाने में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राम की पत्नी मंजू देवी ने 12 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखने राम 18 अगस्त को सूरत से यहां आ रहा था। उन्होंने कहा कि राम कैसे दिल्ली पहुंच गया, यह जानकारी किसी को नहीं है। राम कुमार की मां समला देवी ने कहा कि वह किसी नासमझी में ऐसा कर बैठा है, सरकार उसे छोड़ दे। शिव कुमार ने बताया कि उनका सबसे बड़ा बेटा उमेश बीमार है और उसका इलाज किया जा रहा है जबकि दो अन्य बेटे कन्हैया (14) और कृष्णा (10) मानसिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में राम कुमार ही परिवार की रोजी रोटी का एकमात्र सहारा है। दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि राम कुमार बिंद ने शुक्रवार की सुबह संसद भवन की दीवार पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों के अनुसार राम कुमार बिंद मानसिक रूप से अस्वस्थ लगता है। खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा उससे पूछताछ कर रही है।

author

Vinita Kohli

संसद भवन की दीवार फांदने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के परिजन ने उसे रिहा करने की गुहार लगाई

Please Login to comment in the post!

you may also like