- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 08:28
नई दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सांसदों के विरोध-प्रदर्शन के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही क्षणों बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर एसआईआर के मुद्दे नी नारेबाजी करने लगे। कुछ सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं। अध्यक्ष बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलाने में सहयोग करने का आग्रह किया और कहा कि तख्तियां लेकर आना सदन के लिए उचित नहीं है। उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘आप प्रश्नकाल के दौरान रोज नारेबाजी करते हैं। सदन में तख्तियां लेकर आते हैं। यह सदन के लिए उचित नहीं है। आप राजनीतिक दल के सदस्य हैं। सदन और प्रश्नकाल चलाने में सहयोग करें।’’ हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजकर एक मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।