Thursday, Oct 30, 2025

दिल्ली की महिलाएं अपने बैंक खातों में 2500 रुपये आने का कर रही हैं इंतजार: आतिशी


130 views

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक चुनावी वादे का हवाला देते हुए विपक्ष की नेता आतिशी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में महिलाएं अपने खातों में 2,500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं। इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी है। आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो में कहा, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ मार्च तक सभी महिलाओं को 2,500 रुपये देने का वादा किया था। यह अभी तक नहीं मिला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणापत्र में महिला समृद्धि योजना प्रमुख चुनावी वादों में से एक थी। इस योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं आज इसका इंतजार कर रही होंगी। उन्होंने कहा,दिल्ली की सभी महिलाएं आज अपने फोन पर टकटकी लगाए बैठी हैं और अपने बैंक खातों में पैसे जमा होने के संदेश का इंतजार कर रही हैं। आतिशी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना वादा पूरा करेंगे और यह महज जुमला बनकर नहीं रह जाएगा।

author

Vinita Kohli

दिल्ली की महिलाएं अपने बैंक खातों में 2500 रुपये आने का कर रही हैं इंतजार: आतिशी

Please Login to comment in the post!

you may also like