- by Super Admin
- Jul, 15, 2024 06:28
Pitru Paksha 2024: हिंदू धर्म में श्राद्ध करना महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं अगर कोई श्राद्ध नहीं करता है तो माना जाता है कि उसे या उसकी संतान को पितृ दोष लग जाता है। हिंदू धर्म के मुताबिक पितृ दोष सबसे बड़ा दोष है जिसमें इंसान को मानसिक पीड़ा, अशांति, धन की हानि, गृह-क्लेश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए फिर आपको बताते हैं कि पितृ दोष को कैसे हटाएं और इसे जुड़ी अन्य बातें।
कैसे लगता है पितृ दोष ?
कुंडली का नौंवा घर धर्म का होता है। वहीं यह घर पिता का भी माना गया है । यदि इस घर में राहु, केतु और मंगल अपनी नीच राशि में बैठे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको पितृ दोष है। पिंड दान और श्राद्ध नहीं करने वाले लोगों के संतान की कुंडली में भी पितृ दोष का योग बनता है और अगले जन्म में वह भी पितृ दोष से पीड़ित होता है।
पितृ दोष को दूर करने के लिए इन मंत्रों का करें जाप
ॐ पितृ देवताभ्यो नमः
ॐ श्री पितृभ्यः नमः
ओम श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः
ओम प्रथम पितृ नारायणाय नमः.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
पितृ पक्ष 2024
इस साल 17 सितंबर से पितृ पक्ष प्रारंभ हो चुका है जो कि 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बरसती है। वहीं बता दें कि जिनका स्वर्गवास जिस तिथि को हुआ हो, श्राद्ध के इन सोलह दिनों के दौरान उसी तिथि को उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है। पितृ पक्ष में दान का भी विशेष महत्व बताया गया है।