Thursday, Oct 30, 2025

'सितारे ज़मीं पर' में आमिर खान पेश करेंगे 10 नए कलाकार, पहला पोस्टर जारी


526 views

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की निर्माण कंपनी ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ का पहला पोस्टर जारी किया। इस फिल्म के जरिए 10 नए कलाकार बॉलीवुड में पदार्पण करेंगे। 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ की अगली कड़ी बताई जा रही यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ के निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने किया है और इसे 'आमिर खान प्रोडक्शंस' ने निर्मित किया है। पोस्टर पर फिल्म की टैगलाइन है – सबका अपना अपना नॉर्मल। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, एक फिल्म जो प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती है। फिल्म 'सितारे जमीं पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उनके साथ दस नए कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। इन नवोदित कलाकारों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर निर्मित किया है। फिल्म का संगीत प्रसिद्ध तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है जबकि गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ के साथ आमिर खान की लगभग तीन वर्षों बाद सिनेमाघरों में वापसी हो रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगस्त 2022 में रिलीज हुई थी।

author

Vinita Kohli

'सितारे ज़मीं पर' में आमिर खान पेश करेंगे 10 नए कलाकार, पहला पोस्टर जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like