Saturday, Jan 18, 2025

ऑस्कर के लिए चयनित हुई शॉट फिल्म अनुजा, कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं कार्यकारी निर्माता प्रियंका चोपड़ा


246 views

लॉस एंजिलिस (अमेरिका): अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस ऑस्कर के लिए चयनित ‘अनुजा’ की कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गयी हैं। नई दिल्ली में बनी इस लघु फिल्म के निर्माता, दो बार अकादमी पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा और मिंडी कलिंग हैं। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) द्वारा ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ श्रेणी में चयनित 15 फिल्मों में से एक ‘अनुजा’ भी है। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित ‘अनुजा’ नौ साल की एक प्रतिभाशाली अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी बहन के साथ फैक्टरी में काम करने और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़ता है। यह एक ऐसा फैसला है जो उन दोनों के भविष्य को आकार देगा। इसमें सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं।



प्रियंका ने ‘अनुजा’ को एक खूबसूरत फिल्म बताया, जो एक ऐसे विषय पर प्रकाश डालती है जो दुनिया भर के लाखों बच्चों को प्रभावित करता है। इससे पहले वह ऑस्कर-नामांकित वृत्तचित्र ‘टू किल ए टाइगर’ और ‘द व्हाइट टाइगर’ की कार्यकारी निर्माता रह चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया था। ‘अनुजा’ का निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है। एसबीटी फिल्म निर्माता मीरा नायर के परिवार द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों की सहायता करती है। इसके अलावा फिल्म के निर्माण में ‘शाइन ग्लोबल’ और ‘कृष्ण नाइक फिल्म्स’ ने भी सहयोग किया है।

author

Tanya Chand

ऑस्कर के लिए चयनित हुई शॉट फिल्म अनुजा, कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं कार्यकारी निर्माता प्रियंका चोपड़ा

Please Login to comment in the post!

you may also like