Thursday, Sep 11, 2025

सलमान खान को फिर मिली धमकी: मुंबई यातायात पुलिस को मिला संदेश, धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया


674 views

जगमर्ग न्यूज डेस्क: बाबा सिद्दीकी की मौत के 6 दिन बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मरने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य बताया है। बता दें कि धमकी देने वाले ने अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। यह धमकी भरा संदेश मुंबई यातायात पुलिस को मिला है जिसमें अधिकारियों ने बताया कि शहर के यातायात नियंत्रण कक्ष को बृहस्पतिवार दोपहर व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश मिला। संदेश भेजने वाले ने अभिनेता को धमकी दी और उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही धमकी देने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। वहीं पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। अभिनेता को इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने के संबंध में धमकियां मिली थीं। उन्होंने कहा कि बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी।

author

Tanya Chand

सलमान खान को फिर मिली धमकी: मुंबई यातायात पुलिस को मिला संदेश, धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया

Please Login to comment in the post!

you may also like