- by Super Admin
- Jul, 05, 2024 23:35
चंडीगढ़ : गुरुग्राम व फरीदाबाद में कचरा निस्तारण प्लांट बंधवाड़ी का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजा। सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान दोनो जिलों का कचरा साइट अलग करने की मांग उठाई। तंवर ने सदन में बंधवाड़ी डंपिंग प्वाइंट का मुद्दा उठाते हुए तंवर ने कहा कि गुरुग्राम का कचरा बंधवाड़ी में गिराया जाता है। यह कचरे का पहाड़ लगातार बड़ा हो रहा है और यहां पर फरीदाबाद जिले का कचरा भी डंप किया जा रहा है। इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में लोग निकलते हैं। तंवर ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरीदाबाद व गुरुग्राम जिलों की कचरा डंपिंग साइटों को अलग-अलग स्थानों पर चलवाए। होडल के विधायक हरिंदर सिंह ने हसनपुर में यमुना पुल निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा तय करने व होडल शहर में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार अग्रसेन पार्क का निर्माण शुरू करवाने की मांग सरकार के समक्ष उठाई। हरिंद्र सिंह ने कहा कि उनके हलके में से दो माइनर निकल रही हैं लेकिन पानी एक में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि होडल के गांव बड़ा व गढ़ी के लोग वोट तो नगर पालिका में डाल रहे हैं लेकिन यह गांव नगर पालिका का हिस्सा नहीं है। इन गांवों को नगर पालिका में शामिल किया जाए। विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पुन्हाना के विधायक मोहम्मद इलियास ने अपने हलके की समस्याएं गिनवाते हुए बिजली संकट का मुद्दा उठाया। मोहम्मद इलियास ने जिस समय बिजली संकट का मुद्दा उठाया उस समय ऊर्जा मंत्री अनिल विज सदन में मौजूद नहीं थे। जिसके चलते इलियास द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब कृष्ण लाल पंवार तथा राव नरबीर सिंह ने दिया। मोहम्मद इलियास ने अपने कई गांवों का हवाला देते हुए कहा कि बिजली संकट के कारण लोग परेशान हैं। इसका जवाब देते हुए राव नरबीर ने कहा कि बिजली का संकट नहीं है। असल विवाद कनेक्शन लेने व बिल भरने का है। राव नरबीर ने कहा कि नूंह में कई गांवों की जनंसख्या दस से बीस हजार तक है। इसके बावजूद बिजली कनेक्शनों की संख्या पांच सौ से एक हजार है। नरबीर ने मोहम्मद इलियास को इस मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि अगर विधायक निजी दिलचस्पी लेकर बिजली कनेक्शन लेना तथा बिल भरवाना सुनिश्चित करवाएं तो बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी।