Wednesday, Oct 1, 2025

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, यूएई से भारत लाया गया बब्बर खालसा का आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी


57 views

फिरोजपुर: पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी को प्रत्यर्पित करवाने में बड़ी कामयाबी मिली है। उसे यूएई से भारत लाया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पिंडी, विदेश में बैठे आतंकियों हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है। वह बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक वारदातों और जबरन वसूली जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।


पुलिस उच्च अधिकारियों के अनुसार बटाला पुलिस की मांग पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम 24 सितम्बर 2024 को यूएई रवाना हुई। विदेश मंत्रालय और यूएई अधिकारियों के सहयोग से कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी को भारत लाया गया। यह सफल प्रत्यर्पण आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ पंजाब पुलिस की शून्य-सहिष्णुता नीति और उसकी वैश्विक पहुँच का उदाहरण है।


उधर, खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को लेकर अन्य मामलों में भी पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है। इंदरजीत सिंह गोसल, जो पिछले साल कनाडा में एक हिन्दू मंदिर पर हमले में पकड़ा गया था, जमानत पर रिहा होने के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के समर्थन में वीडियो जारी कर चुका है। वहीं, पन्नू ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को धमकी दी और अमेरिका से जारी अपने वीडियो संदेश में कथित “सिख सैनिकों” को प्रधानमंत्री मोदी को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकने पर 11 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है।

author

Vinita Kohli

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, यूएई से भारत लाया गया बब्बर खालसा का आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी

Please Login to comment in the post!

you may also like