- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
यमुनानगर : वीरवार को सिविल अस्पताल के बाथरूम से व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान छछरौली निवासी पचास वर्षीय अजय के रूप में हुई है। शव बाथरूम में अंदर से बंद हालत में मिला। मामले की सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस चैकी प्रभारी सुनील टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। अस्पताल प्रशासन को सुबह बाथरूम से दुर्गंध आने की शिकायत मिली, जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर अजय का शव मिला। शव से दुर्गंध उठ रही थी और वह बुरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड और छह जुलाई की ओपीडी पर्ची मिली। परिजनों को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अजय 6 जुलाई को दवा लेने अस्पताल गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि अजय बाथरूम गया और वहीं उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवा दिया गया है। जांच अधिकारी ने क्या कहा रामपुरा चैकी प्रभारी सुनील ने बताया कि मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई है। शव पूरी तरह सड़ चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।