Tuesday, Dec 2, 2025

हरियाणा के गुरुग्राम में सीमेंट से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ट्रक से कूदा तो बची जान


162 views

गुरुग्राम : गुरुग्राम में सुल्तानपुर झील के सामने शनिवार सुबह सीमेंट से भरे एक कैंटर में अचानक आग लग गई। यह घटना गुरुग्राम-पटौदी रोड पर हुई। ड्राइवर ट्रक को लेकर पटौदी की ओर जा रहा था। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह जल गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ड्राइवर जगदीश ने बताया कि वह गुरुग्राम से सीमेंट लोड करके पटौदी की ओर जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे अचानक ट्रक के बोनट से धुआं निकलने लगा। शुरुआत में उसने इसे मामूली तकनीकी खराबी समझा, लेकिन जब धुआं गहराने लगा तो उसने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोका। ट्रक को रोकते ही बोनट से लपटें उठने लगीं। स्थिति को भांपते हुए जगदीश ने फौरन ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में कैंटर धू-धू कर जलने लगा।



गुरुग्राम से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सेक्टर 37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था। सीमेंट से भरे होने के कारण आग को बुझाने में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी। आग बुझने के बाद ट्रक का केवल ढांचा ही बचा था, और सारा सामान नष्ट हो चुका था।



आग की वजह स्पष्ट नहीं

आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट या दूसरी तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो सकती है। चालक जगदीश का बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने बताया कि ट्रक की नियमित सर्विसिंग की जाती थी, लेकिन कोई तकनीकी खराबी का संकेत भी नहीं मिला था। ट्रक मालिक से भी संपर्क साधा है ताकि वाहन के रखरखाव और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा सके।



सुबह ट्रैफिक कम था

इस हादसे से गुरुग्राम पटौदी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक जगदीश की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तेजी ने एक बड़े नुकसान को टाल दिया।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के गुरुग्राम में सीमेंट से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ट्रक से कूदा तो बची जान

Please Login to comment in the post!

you may also like