Thursday, Oct 30, 2025

वाहन चालकों के आरामददायक ठहराव स्थान होने से दुर्घटनाओं में आएगी कमी : अनिल विज


290 views

चंडीगढ़ : देश की परिवहन प्रणाली और वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि (ह्यूमन एरर) को कम करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव की आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रशंसा की और कहा कि अनिल विज के सुझाव का वे स्वागत करते है और इस दिशा में वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि को कम करने के साथ साथ यात्रियों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए विभिन्न कदम केंद्रीय मंत्रालय उठाने जा रहा है। विज ने नई दिल्ली में भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक और परिवहन विकास परिषद की 42वी बैठक के दौरान हरियाणा की ओर से सुझाव दिया। इस बैठक में हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका भी उपस्थित रहे।


अनिल विज ने कहा कि मानव त्रुटि के कारण हमारे देश में 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती है और हमें ऐसी प्रणाली विकसित करनी चाहिए जिससे मानव त्रुटि कम से कम हो और जानमाल का नुकसान कम हो। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को शुद्ध और साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि अनरेस्ट (आरामदायक न होने से) होने वाली वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।  विज ने कहा कि जब से वे परिवहन मंत्री बने है तब से उन्होंने हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा टूरिज्म से इस संबंध में जुड़ने के लिए कहा है ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को सही और स्वच्छ खाने पीने की चीजें मिले।  विज ने बैठक के दौरान बताया कि हरियाणा में वाहन दुर्घटना होने पर डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा है ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत उपचार मिल सके।


 


केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी की तारीफ

बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की भी तारीफ की कि हरियाणा द्वारा इस संबंध बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आज की बैठक में देश की ट्रांसपोर्ट  एसोसिएशन को आह्वान करते हुए कहा कि ये सही है कि दिन में, रात में, धूप में, सर्दी में, गर्मी में यानी हर मौसम में ट्रांसपोर्ट के लोग काम करते है और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान है लेकिन ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को अनुशासन में लाना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है।

author

Vinita Kohli

वाहन चालकों के आरामददायक ठहराव स्थान होने से दुर्घटनाओं में आएगी कमी : अनिल विज

Please Login to comment in the post!

you may also like