Wednesday, Oct 29, 2025

स्नातक कक्षाओं में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू: 19 को खुलेगा पोर्टल, सभी महाविद्यालयों को 17 मई तक प्रोफाइल


762 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब स्नातक कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने सेंट्रलाइज्ड आनलाइन एडमिशन पोर्टल खोलते हुए सभी महाविद्यालयों को 17 मई तक प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को नामांकन के लिए 19 मई को पोर्टल खोल दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी राजकीय महाविद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और स्वयं वित्त पोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी महाविद्यालयों को शनिवार तक पोर्टल पर महाविद्यालय में कराए जाने वाले कोर्स, विषय और सीटों सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद विभागीय अधिकारी इन जानकारियों की जांच करेंगे। सोमवार को छात्रों के लिए सेंट्रलाइज्ड आनलाइन एडमिशन पोर्टल खोल दिया जाएगा। प्रदेश में 184 राजकीय महाविद्यालय, 97 सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय और 86 स्वयं वित्त पोषित महाविद्यालय हैं, जिनमें दाखिले होने हैं। इसके अलावा दस राज्य विश्वविद्यालयों, 25 निजी विश्वविद्यालयों और चार अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिले होंगे।



59 सहायक प्राध्यापकों का स्थानांतरण

प्रदेश सरकार ने विभिन्न विषयों के 59 सहायक प्राध्यापकों के अस्थाई रूप से स्थानांतरण किया है। इन सहायक प्राध्यापकों को छह महीने के लिए दूसरे कालेजों में लगाया गया है, जहां संबंधित विषय के शिक्षकों की कमी बनी हुई थी। आनलाइन स्थानांतरण में सभी शिक्षकों को स्थाई स्टेशन दिए जाएंगे।

author

Vinita Kohli

स्नातक कक्षाओं में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू: 19 को खुलेगा पोर्टल, सभी महाविद्यालयों को 17 मई तक प्रोफाइल

Please Login to comment in the post!

you may also like