- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
 
                            
चंडीगढ़ : हरियाणा में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स के एडमिशन का शेड्यूल बदल दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब 26 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी 30 जून तक फीस भर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 जून कर दिया गया था। विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 22 जून तक होगी। ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज में जाने की जरूरत नहीं है। यदि कोई ऑब्जेक्शन होगा तो एसएमएस से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना मिल जाएगी। आवेदक को ऑब्जेक्शन दूर करके ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करना होगा। सभी योग्य विद्यार्थियों की पूरी सूची 23 जून को जारी की जाएगी। पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होगी, ताकि कोई आपत्ति हो तो उसे दूर किया जा सके। पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 26 जून को आएगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वह 27 जून से 30 जून तक फीस भर सकेंगे। दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को जारी होगी, जबकि फाइनल लिस्ट 3 जुलाई को आयेगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 4 जुलाई से 7 जुलाई तक फीस भर सकेंगे। पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिलों के बाद खाली बची सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 9 जुलाई से शुरू होगी। नए आवेदनों के लिए एडमिशन पोर्टल 10 जुलाई से दोबारा खुलेगा।