Friday, Oct 31, 2025

होटल हयात में मॉक ड्रिल के दौरान मिला बम, पुलिस ने किया निष्क्रिय


271 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित होटल हयात में एक मॉक ड्रिल आयोजित कर आतंकवादी हमले की स्थिति में तत्काल कार्रवाई और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की तैयारी का परीक्षण किया। यह अभ्यास हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में किया गया। एसपी (ऑपरेशंस) गीतांजलि खंडेलवाल के निर्देशन में और डिप्टी एसपी (ऑपरेशंस) विकास श्योकंद की निगरानी में ऑपरेशन सेल ने यह अभ्यास किया। मॉक ड्रिल के दौरान होटल को चारों ओर से घेरकर तत्काल खाली कराया गया। इसके बाद ऑपरेशन सेल की हाउस इंटरवेंशन टीम (हिट), बम डिटेक्शन और डॉग स्क्वॉड ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया और होटल के आरवीआर हॉल से एक डमी बम को सफलतापूर्वक बरामद किया गया। इस अभ्यास में क्विक रिएक्शन टीमें (क्यूआरटी), पीसीआर वाहन, सेक्टर-16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 से एंबुलेंस, डायल 112, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, मोबाइल फोरेंसिक टीम, अपराध शाखा, सीआईडी और इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीमों ने तत्परता से भाग लिया। डमी बम को बाद में सुरक्षा के लिहाज़ से पीसीआर वाहन की निगरानी में रेत से भरे ट्रक के माध्यम से पुलिस लाइंस सेक्टर-26 के खुले मैदान में निष्क्रिय करने के लिए ले जाया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थितियों में पुलिस और अन्य आपात सेवाओं के बीच समन्वय को मजबूत करना था, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटने में चूक न हो।

author

Vinita Kohli

होटल हयात में मॉक ड्रिल के दौरान मिला बम, पुलिस ने किया निष्क्रिय

Please Login to comment in the post!

you may also like