Wednesday, Nov 5, 2025

अनिल विज का दावा : दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात


224 views

चंडीगढ़: ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं और दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, क्योंकि हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है तथा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी। विज दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।



मोदी ने काम करने की राजनीति की शुरू: अनिल विज

विज ने कहा कि आज तक लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके और झूठे- सच्चे वायदे करके तथा गरीबी हटाओ के नाम पर तीन-तीन चुनाव पार्टियां जीतती रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है और उसे जनता पसंद कर रही है। इसलिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव जीतेगी"। दिल्ली में शीश महल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह जो शीश महल है जो एक आम आदमी पार्टी ने अपने रहन-सहन के तरीके को बताने के लिए बनाया है, वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कब्रगाह बनेगा"। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोई नया निवास नहीं बनाया है सभी प्रधानमंत्री इस निवास में रहे हैं नया तो इन्होंने (दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार) बनाया है और दिखाई नई चीज ही जाती है।



विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

विज ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की और परिवहन क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर आपसी जानकारी सांझा की तथा विचार विमर्श किया। किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किसान जो बैठे हैं वह आम आदमी पार्टी की सरकार, जो पंजाब में है, की धरती पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके (किसान) क्या मुद्दे हैं क्या मामले हैं, को लेकर दिल्ली में चीख चीख कर बात करने वाली आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता और उनके मुख्यमंत्री ने आज तक उनके (किसानों) पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है।

author

Tanya Chand

अनिल विज का दावा : दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

Please Login to comment in the post!

you may also like