Wednesday, Oct 29, 2025

बाल वाटिका का वार्षिक मूल्यांकन 17 मार्च को : बालवाटिका की दक्षताओं को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की सूची


489 views

चंडीगढ़ : राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निपुण मिशन हरियाणा के तहत बालवाटिका-3 की पहली से पांचवीं कक्षा तक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च को होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला एफएनएल समन्वयक कोपत्र लिखकर वार्षिक परीक्षा एवं पुनरावृत्ति की विषयवार दक्षताओं की तैयारी करवाने के निर्देश दिए हैं। राजकीय विद्यालयों में निपुण मिशनके तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित 24 सप्ताह की वार्षिक योजना की मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च को होगी। हालांकि विभाग की ओर से कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए करवाए गए आंकलन व अन्य मूल्यांकनों में पाया गया है कि अभी भी कुछ ऐसी दक्षताएं हैं, जिन पर बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत है। कई विषयों में विद्यार्थी संघर्षरत हैं और उन्हें सीखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इनमें मुख्य रूपसे बच्चे तुकांत शब्दों की पहचान सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही वर्णों की ध्वनि पहचाने में भी कठिनाई हो रही है।

कक्षा पहली में सभी वर्ण व मात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके साथ ही चार-पांच शब्दां वाले सरल वाक्य पढ़ाए जाएंगे। कक्षा दूसरी में तीन-चार अक्षरों से मिलकर बने परिचित व अपरिचित शब्दों को पढ़ाने के साथ 30-40 शब्दों का सरल पाठ पढ़कर समझना तथ्य आधारित और खुले छोर के प्रश्नों का जवाब देना शामिल है। गणित विषयों में दैनिक जीवन की परिस्थितियों में सही संक्रिया का चुनाव करना, 99 तक इकाई और दहाई की अवधारणा को समझना, अमूर्त रूप से दो अंकीय संख्या में दो अंकीय संख्या जोड़ना, आंकड़ों का निरूपण करना तथा उसमें उपयोगी जानकारी निकालना, 100 से 999 तक की संख्याओं के बीच पैटर्न ढूंढना, इकाई-दहाई और सैंकडे़ को मिलाकर संख्या बनाना, मानक इकाइयों के साथ मापन करना और पांच अंकों की संख्याओं के स्थानीय मान की समझ जरूरी है। मूल्यांकन परीक्षा में अंग्रेजी विषय में साधारण वाक्यों को बोलने के साथ तस्वीर देखकर वाक्यों को समझाना और छोटे व बड़े अक्षरों में अंग्रेजी के वाक्य लिखना शामिल है।

author

Vinita Kohli

बाल वाटिका का वार्षिक मूल्यांकन 17 मार्च को : बालवाटिका की दक्षताओं को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

Please Login to comment in the post!

you may also like