Wednesday, Nov 5, 2025

भूपेंद्र हुड्डा ने पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की


239 views

करनाल : कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने यहां नरवाल के निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। हुड्डा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को यहां कई स्थानों पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। नरवाना, अंबाला, महेंद्रगढ़ और भिवानी समेत कई अन्य जगहों पर आम लोगों और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पहलगाम की घटना का विरोध करते हुए पाकिस्तानी झंडे जलाए। 

author

Vinita Kohli

भूपेंद्र हुड्डा ने पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की

Please Login to comment in the post!

you may also like