- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
झज्जर: हरियाणाा के आज यानी शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ जिसमें एक मासूम ने उपनी जान गंवा दी। दरअसल सूबे के झज्जर जिले में आज दोपहर के समय स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। रास्ते में टायर फटने से स्कूल वैन बेकाबू होकर पलट गई। इसमें एक तीसरी कक्षा के छात्र को मौत हो गई जबकि अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें प्राइवेट अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वैन में 11 बच्चे सवार थे।
जानकारी के अनुसार, बिरधाना स्थित SFS स्कूल की वैन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान गांव गुढ़ा में बाइपास के पास अचानक एक टायर फट गया, जिससे वैन का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। हादसे में तीसरी कक्षा के छात्र हितांश की मौत हो गई। हितांश का भाई भी उसी वैन में सवार था। उसे हल्की चोट आई है। हदासे की इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल ने बच्चों को घर छोड़ने के लिए वैन संचालन का ठेका एक ठेकेदार को दे रखा था।