- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 09:55
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी के आरोप को बुधवार को ‘‘झूठा और निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव ‘‘चोरी’’ किया गया। गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई। गांधी ने कहा, ‘‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।’’
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाता सम्मेलन में गांधी पर देश को बदनाम करने के लिए ‘‘भारत विरोधी’’ ताकतों के साथ मिलकर ‘‘खेल खेलने’’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं, जमीनी स्तर पर लोगों से नहीं मिलते और अपनी पार्टी की हार होने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं। उन्होंने गांधी का उपहास करते हुए कहा कि वह न तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और न ही लोगों के बीच रह सकते हैं। रीजीजू ने कहा कि यदि मतदान में कोई अनियमितता हो, तो निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह (राहुल गांधी) ऐसा कभी नहीं करते।’’