Sunday, Sep 21, 2025

Breaking : हरियाणा के हिसार में चल रहे सीएम के कार्यक्रम के बाहर दंपती ने की सुसाइड की कोशिश, खुद पर डाला पेट्रोल


208 views

हिसार : हरियाणा में हिसार कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में पहुंचे CM नायब सैनी के कार्यक्रम के बाहर दंपती ने सुसाइड की कोशिश की। उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। हालांकि आग लगाने से पहले लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई। दंपती की नाबालिग बेटी कई दिनों से लापता है। वह 2 बार पहले भी हिसार लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। दंपती CM से मिलकर उन्हें अपनी मुश्किल बताना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने मजबूर होकर यह कदम उठाया। पुलिस उन्हें थाने ले जाने लगी तो पति चिल्ला-चिल्लाकर कहता रहा- "भाई, उन्होंने मार दिया। भाई उन्होंने मार दिया।" बता दें कि सीएम यहां प्रदेश के बजट को लेकर साइंटिस्टों और किसानों से बात कर रहे थे। वहीं युवक अंदर जाने की जिद कर रहा था।



29 सितंबर को लापता हुई बेटी

आजाद नगर निवासी सुनील सोनी का कहना है कि 29 सितंबर 2024 को उनकी साढ़े 16 साल की बेटी हर्षिता लापता हुई थी। इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बेटी की तलाश कर पाई है। पुलिस को शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे चुके हैं।



पुलिस ने 7 दिन का भरोसा दिया लेकिन कुछ नहीं किया

बेटी की तलाश के लिए लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया था उस समय पुलिस ने आश्वासन दिया था कि सात दिन के अंदर किशोरी की तलाश कर देंगे, लेकिन पुलिस बेटी को तलाश नहीं कर पाई । इसके बाद फिर से धरना दिया था। पुलिस ने दोबारा जल्द से जल्द बेटी की तलाश के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवा दिया था लेकिन 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद भी बेटी के तलाश नहीं हो पाई है।



आखिरी बार ऑटो में बैठकर गई, फिर नहीं मिली

हर्षिता नौवीं कक्षा तक पढ़ी है। वह एक साल से घर पर ही थी। घटना वाले दिन 29 सितंबर को वह सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर घर से निकली। उसके बाद वह मुख्य सड़क पर एक ऑटो में बैठी उसके बाद कहां गई इस बारे में कुछ नहीं पता।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा के हिसार में चल रहे सीएम के कार्यक्रम के बाहर दंपती ने की सुसाइड की कोशिश, खुद पर डाला पेट्रोल

Please Login to comment in the post!

you may also like