- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत के गन्नौर स्थित रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह आग लग गई। जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग लगने से एक फैक्ट्री पूरी तरह से जल गई। वहीं दूसरी फैक्ट्री में आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि आग लगने के बाद गन्नौर समेत कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन किसी ने समय पर रिस्पॉन्स नहीं दिया। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड हरकत में आ जाता तो कम से कम एक फैक्ट्री को बचाया जा सकता था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग बुझने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसके बाद मामले की जांच की जाएगी।
ड्रम बनाने और प्रिंटिंग फैक्ट्री में आग
पुलिस के मुताबिक यह घटना रामनगर रोड पर स्थित 2 फैक्ट्रियों में हुई। एक फैक्ट्री ड्रम बनाने का काम करती थी, जबकि दूसरी फैक्ट्री में ड्रम पर प्रिंटिंग करने का काम होता था। सुबह करीब 6:30 बजे ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। अंदर प्लास्टिक भरा होने की वजह से कुछ ही घंटों में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। प्लास्टिक की वजह से आग इतनी तेजी से भड़की कि बगल वाली प्रिंटिंग फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची
मौके पर अब फायर ब्रिगेड की 6 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग बुझाने का काम कर रही हैं। बड़ी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और मामले पर निगाह रख रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि किसी ने कूड़े को आग लगाई, जो फैलते हुए फैक्ट्री तक पहुंच गई।