Thursday, Oct 30, 2025

Breaking : हरियाणा में दसवीं बोर्ड का परिणाम डिक्लेयर, 92.49% बच्चे पास, 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने दी थी परीक्षा


550 views

चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कुल 92.49% बच्चे पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का पास रिजल्ट 89.30 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 96.28 रहा। रिजल्ट में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, नूंह सबसे फिसड्‌डी रहा। भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मनीष नागपाल ने यह जानकारी दी। इस बार स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08% रहा। 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने एग्जाम दिया था। इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 85.66% बच्चे ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर टॉप किया था।



बोर्ड की वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां विद्यार्थी की जानकारी डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। वहीं, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।



लड़कों से 2.99 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुईं

बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सेकेंडरी की रेगुलर परीक्षा में कुल 2,71,499 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,51,110 पास और 5737 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (ER) रहा। यानी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठना होगा। इस परीक्षा में 1,29,249 छात्राएं बैठीं, जिनमें से 1,21,566 पास हुईं। इनका पास प्रतिशत 94.06 रहा। जबकि, 1,42,250 छात्रों ने यह एग्जाम दिया था, जिनमें से 1,29,544 पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 91.07 रहा। इस प्रकार छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 2.99 फीसदी ज्यादा रहा।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा में दसवीं बोर्ड का परिणाम डिक्लेयर, 92.49% बच्चे पास, 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने दी थी परीक्षा

Please Login to comment in the post!

you may also like