Sunday, Sep 14, 2025

Breaking : हरियाणा सीएम की शपथ ग्रहण की डेट फाइनल, 15 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा शपथा समारोह


375 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पणिाम आने के बाद से प्रदेश राजनीति में हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां 51 सीटों से बंपर जीत के बाद भापजा में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बिखरी हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर सत्ताधार पार्टी में सीएम के शपथ ग्रहध को लेकर कहा गया था कि दशहरे के बाद इसकी ताारीख पक्की की जाएगी। आज यानी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने शपथग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी है। नए सीएम पद की शपथ 15 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-5 में बने परेड ग्राउंड में ली जाएगी। शपथग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यवाहक नायब सिंह सैनी यहां  दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके लिए पंचकूला के सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यहां स्टेज बना ली गई है। सड़कों को ठीक किया जा रहा है। स्टेडियम को पेंट भी किया जा रहा है। सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। समारोह की तैयारियों के लिए पंचकूला के DC की अगुआई में कमेटी बना दी गई है। इससे पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के देश से बाहर होने के चलते कार्यक्रम को टाल दिया गया।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा सीएम की शपथ ग्रहण की डेट फाइनल, 15 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा शपथा समारोह

Please Login to comment in the post!

you may also like