- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
हिसार: पूरे उत्तरी भारत में चल रहे बारिश के दौर के दौरान कई बड़े-बड़े हादसे देखने को मिल रहें है। इसी बीच सूबे के हिसार में आज यानी मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। यहां बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गया। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। घटना मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुई। मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के रहने वाले बंटी, संदलाना गांव के राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। तीनों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने युवकों को तड़पता देख पावर हाउस में फोन किया, लेकिन बिजली आधे घंटे बाद काटी गई।
बिजली निगम की लापरवाही से हादसा: ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। फोन करने के बावजूद बिजली की सप्लाई देरी से काटी गई। इससे पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। बिजली निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।