Thursday, Oct 30, 2025

Breaking : हरियाणा में CET रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले पकडे गए: पंचकूला पुलिस ने महिला समेत 5 को किया गिरफ्तार


312 views

सिरसा : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले महिला समेत 5 आरोपियों को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 3 आरोपी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और 2 आरोपी कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद के रहने वाले हैं। शुक्रवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के मेंबर भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 4 जून को फर्जी वेबसाइट बनाने की सूचना मिली थी। हमने तुरंत सेक्टर-20 स्थित साइबर थाने में इसकी शिकायत दी। फर्जी वेबसाइट पर जो OR कोड था, वह भी पोर्टल के साथ बंद कर दिया गया है। साथ ही उस बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है। कोई उसमें से पैसे नहीं निकलवा पाएगा। वहीं पंचकूला पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है। ठगों ने 29 मई को CET की फर्जी वेबसाइट बनाई थी। रजिस्ट्रेशन के दौरान ठगों ने छात्रों से कुछ जरूरी जानकारी लेकर फीस जमा करवाई और रजिस्ट्रेशन दिखा दिया। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों ने पहली बार इस तरह की ठगी की है या ये लोग किसी गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा में CET रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी वेबसाइट बनाने वाले पकडे गए: पंचकूला पुलिस ने महिला समेत 5 को किया गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like