Sunday, Sep 21, 2025

Breaking : हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में चली गोलियां, काली स्कॉर्पियो में बदमाश ने पुलिस कस्टडी में पेशी पर आए युवक पर की फायरिंग


368 views

अंबाला : हरियाणा के अंबाला सिटी स्थित जिला कोर्ट परिसर में शनिवार को फायरिंग की गई। यहां काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 2 युवकों ने गोलियां दागीं, और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मौके के CCTV फुटेज खंगालकर फायरिंग करने वालों की तलाश करने में जुटी हुई है। जांच में पुलिस को मौके से गोलियों के 3 खोल बरामद हुए हैं। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बदमाशों ने कोर्ट के गेट के पास गोलियां चलाई हैं। वे पेशी पर आए एक युवक पर हमला करने आए थे।



काली स्कॉर्पियों में सवार थे बदमाश

जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी युवक अमन सोनकर पर फायरिंग की कोशिश की गई है। घटना पर जांच पड़ताल के लिए सिटी थाना प्रभारी सुनील वत्स और DSP रजत गुलिया मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया है कि अंबाला कैंट की खटीक मंडी के रहने वाला अमन सोनकर कोर्ट में पेशी पर आया था। जब वह गेट के पास पहुंचा तो गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने उस पर गोलियां चलाईं। दोनों के बीच पुरानी रंजिश का मामला लगता है। फिलहाल 3 गोलियों के खोल मौके से बरामद हुए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर अंबाला कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी ने सारा वाकया देखा और बताया। हमला करने वाले 2 युवक थे और एक के हाथ में हथियार था। उसने फायर किए।



फायरिंग से वकीलों में दहशत

कोर्ट के गेट पर गोली चलने के बाद वकील दहशत में आ गए हैं। उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है। अंबाला बार एसोसिएशन के सचिव रिपंजित सिंह ने कहा कि अंबाला कोर्ट में इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है। प्रशासन और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था संभालनी चाहिए। जब व्यक्ति कोर्ट परिसर में ही सुरक्षित नहीं हैं तो बाहर उसका क्या ही होगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से अधिवक्ताओं में भी डर है।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में चली गोलियां, काली स्कॉर्पियो में बदमाश ने पुलिस कस्टडी में पेशी पर आए युवक पर की फायरिंग

Please Login to comment in the post!

you may also like