Thursday, Oct 30, 2025

सीईटी के फार्म भरने में अभ्यर्थी कर रहे गलतियां: फोटो की जगह कोई डाल रहा सेल्फी तो कोई पुरानी फोटो, किसी का आधार कार्ड गलत तो किसी के दस्तावेज पूरे नहीं


142 views

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी के लिए फार्म भरने के साथ साइट लाइव किए जाने के बाद जहां लाखों की संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं वहीं इन फार्मों में ढेरों खामियां भी सामने आ रही हैं। कर्मचारी चयन आयोग के अधिकार बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से इन खामियों को दूर करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। क्योंकि अभी आवेदन की अंतिम तिथि में कई दिन बचे हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी के लिए पोर्टल खोले जाने के बाद जहां तीन लाख से अधिक युवा आवेदन कर चुके हैं वहीं सबसे अधिक गलतियां फोटो वाले सेक्शन में आ रही हैं। कोई आवेदन पुरानी व धुंधली फोटो अपलोड कर रहा है तो कई अपनी सेल्फी को ही फार्म में लगा रहे हैं। बहुत से युवा ऐसे हैं जो आधार कार्ड की जगह दूसरे दस्तावेज अपलोड कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो शैक्षणिक योग्यता वाले दस्तावेजों को गलत तरीके से अपलोड कर रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से बताया कि हरियाणा कर्मचारी आयोग के संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ उम्मीदवार सीईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय यह गलतियां कर रहे हैं, अत: आप सभी फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें। यदि एक गलती भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त (कैंसिल) हो जाएगा।



आयोग की चेतावनी फार्म भरते समय रखें इन बातों का ख्याल

  • उम्मीदवार  फोटोग्राफ के स्थान पर अपने हस्ताक्षर की छवि अपलोड न करें।
  • उम्मीदवार  हस्ताक्षर के स्थान पर अपनी तस्वीर अपलोड न करें।
  • उम्मीदवार धुंधली तस्वीर अपलोड न करें
  • उम्मीदवार फोटोग्राफ सेक्शन में साइड एंगल से ली गई सेल्फी अपलोड न करें।
  • उम्मीदवार ए-4 शीट पर पासपोर्ट साइज की फोटो लगाकर पूरी शीट की फोटो  अपलोड कर देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बहुत छोटी और अस्पष्ट तस्वीर आती है जो कि मान्य नहीं होगी।
  • उम्मीदवार कैटेगरी सेक्शन में आधार दस्तावेज अपलोड कर रहे हैं। ऐसा करने से आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा।

author

Vinita Kohli

सीईटी के फार्म भरने में अभ्यर्थी कर रहे गलतियां: फोटो की जगह कोई डाल रहा सेल्फी तो कोई पुरानी फोटो, किसी का आधार कार्ड गलत तो किसी के दस्तावेज पूरे नहीं

Please Login to comment in the post!

you may also like