Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा में मई में होगा सीईटी का आयोजन:अगले सप्ताह परीक्षा एजेंसी का नाम होगा फाइनल


320 views

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर आयोग की ओर से पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। प्रदेश में लाखों युवा इस समय सीईटी की इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर माह से सीईटी के आयोजन को लेकर तारीखें आगे डाली जा रही हैं। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डाक्टयूमेंट की सूची पहले ही जारी कर चुका है। यह सूची जारी किए भी एक माह से अधिक समय बीत चुका है। सीईटी में भाग लेने वाले युवा अपने दस्तावेज तैयार कर चुके हैं। आयोग द्वारा पिछले दो दिन से लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उसके अनुसार दो मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले पोर्टल को तैयार किया जा रहा है, ताकि युवाओं को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत नहीं आए। मई के तीसरे सप्ताह यानी 20 मई के आसपास यह वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होगी। मई के तीसरे सप्ताह तक फीस जमा होने की संभावना है।


हरियाणा में जब से सीईटी लागू हुआ है, अभी तक ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सिर्फ एक बार ही सीईटी का एग्जाम हो सका है। तब से लाखों युवा सीईटी का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा के भीतर मई माह में सीईटी आयोजित करने का ऐलान कर चुके हैं। इसलिए सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी कराने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होने वाले विज्ञापन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की देखरेख में सीईटी आयोजन किया जा रहा है। इसलिए जैसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में यह विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बताया जाएगा कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सीईटी का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या आयोग की ओर से कोई अन्य एजेंसी करेगी। इस संबंध में भी अगले सप्ताह निर्णय लिया जाएगा।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में मई में होगा सीईटी का आयोजन:अगले सप्ताह परीक्षा एजेंसी का नाम होगा फाइनल

Please Login to comment in the post!

you may also like