- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के टॉपर्स से टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये होनहार विद्यार्थी पूरे हरियाणा के लिए गौरव का विषय हैं और युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले आदर्श बनकर उभरे हैं। मुख्यमंत्री ने कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कैथल जिले के अर्पणदीप सिंह, आर्ट्स संकाय की टॉपर जींद की सरोज और विज्ञान संकाय के टॉपर भिवानी के नमन से व्यक्तिगत रूप से बात की। उन्होंने तीनों विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ये सफलता उनके आत्मविश्वास, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विद्यार्थी देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। सरकार प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दे रही है और आगे भी देती रहेगी। जो विद्यार्थी आज उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, वे कल समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। नायब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनका समर्पण और प्रोत्साहन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इसी तरह कड़ी मेहनत जारी रखें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
राज्यपाल ने हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई के विद्यार्थियों को दी बधाई
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परिणामों में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि सही अवसर और समर्थन मिलने पर छात्राएं किसी भी क्षेत्र में अग्रणी हो सकती हैं। यह उपलब्धि नारी सशक्तीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा व राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे केवल विद्यार्थियों का ही नहीं बल्कि उनके शिक्षकों व परिवारजनों का भी अहम योगदान है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा के अगले चरण में कदम रखते हुए ईमानदारी और नवाचार के साथ कार्य करने का आग्रह किया