Thursday, Sep 11, 2025

कांग्रेस का घोषणा पत्र जल्द होगा जारी, बुजुर्गों को मिलेगी 6 हजार पेंशन : भूपेंद्र हुड्‌डा


239 views

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जल्द जारी होगा। कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, गरीबों का मुफ्त इलाज, कर्मचारियों को ओपीएस, 2 लाख पक्की भर्तियां और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जैसे काम किए जाएंगे।  




भूपेंद्र सिंह ने नामांकन से पहले जनसमूह को किया संबोधित 

पूर्व मुख्यमंत्री नामांकन दाखिल करने से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश विकास, खुशहाली और तरक्की में नंबर वन बना। किसी को भी वर्ग को आंदोलन नहीं करना पड़ा। किसी को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा तो उनकी सुनवाई करके समस्या का समाधान किया गया। हर वर्ग का मान-सम्मान हुआ और प्रदेश में अमन-चैन कायम रहा। 




दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना 

रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हमारे लिए गर्व की बात है कि गढ़ी सांपला किलोई का प्रतिनिधित्व एक ऐसे नेता कर रहे हैं जिनका नाम भाजपा के नेता भी दिन-रात जपते हैं। बड़े-बड़े भाजपा नेता 10 साल सत्ता में होते हुए भी अपना कोई काम नहीं बता पाते हैं। 10 साल से विपक्ष में रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बार-बार निशाना बनाया गया, अनेकों साजिश के बाण छोड़े गए, लेकिन इन्होंने कभी भी एक कदम पीछे नहीं हटाया। कभी भी इनके मुंह से परेशानी का एक शब्द नहीं सुना। इनके मन में केवल एक ही टीस रही कि 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा को तरक्की की पटरी से नीचे उतार दिया।  

 



सांपला की जनता को बनाना है रिकार्ड

नामांकन समारोह को को संबोधित करते हुए सोनीपत से सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सांपला से इस बार यह रिकॉर्ड बनाना है कि कुल पड़े वोट में से 99 प्रतिशत चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाने चाहिए। गन्नौर से प्रत्याशी व पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने आह्वान किया कि 36 बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाए ताकि हरियाणा फिर से देश का नंबर वन राज्य बन सके।




आजाद अत्री समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस को किया ज्वाइन

इस दौरान पूरे हरियाणा की नंबरदार एसोसिएशन, जिला पार्षद एसोसिएशन ने कांग्रेस को अपने पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। साथ ही आरएसएस के प्रांत संयोजक सत्यवान सत्ते, ब्लॉक समिति चेयरमैन सांपला टीनू खत्री, उपप्रधान सुनील, ब्लॉक समिति चेयरमैन रोहतक सुनील भेालू, गढ़ी सांपला से नाहना सरपंच, सांपला अनाज मंडी प्रधान संदीप मक्कड़, रूडकी से पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश हुड्डा, गौड संस्था के पूर्व अध्यक्ष आजाद अत्री समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान और स्थान दिया जाएगा।

author

Super Admin

कांग्रेस का घोषणा पत्र जल्द होगा जारी, बुजुर्गों को मिलेगी 6 हजार पेंशन : भूपेंद्र हुड्‌डा

Please Login to comment in the post!

you may also like