Wednesday, Oct 29, 2025

अवैध कॉलोनियों पर चला डी.टी.पी का पीला पंजा,तीन अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई: सतीश कुमार


95 views

करनाल : जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि गत दिवस अर्बन एरिया घरौडा में 3 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गांव पुण्डरी बरसत रोड पर लगभग 4 एकड़ में पनप रही एक अवैध काॅलोनीे में सभी कच्ची व पक्की सडकों, सीवर नैटवर्क व 4 डी.पी.सी व 2 निर्माणाधीन मकानो के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्रवाई की गई तथा  अलीपुर खालसा रोड पर गांव पुण्डरी मे लगभग 1 एकड में पनप रही अवैध काॅलोनी में सभी कच्ची सडकों व 4 डी.पी.सी के विरूद्ध तोड़फोड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार जी.टी.रोड पर ओम स्कूल के पास गांव कोहण्ड में लगभग 3 एकड में पनप रही अवैध कॉलोनी  में सभी कच्ची सडकों व 5 डी.पी.सी.के विरूद्ध तोडफोड की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार व ड्यूटी मजिस्ट्रेट, घरौंडा नगर पालिका के सचिव व थाना घरौंडा की पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही। जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफोड़ की कार्रवाइ जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जायेंगे।

author

Vinita Kohli

अवैध कॉलोनियों पर चला डी.टी.पी का पीला पंजा,तीन अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई: सतीश कुमार

Please Login to comment in the post!

you may also like