Wednesday, Nov 5, 2025

25 प्रतिशत बढ़ा सरकारी कर्मचारियों के बच्चों का शिक्षा भत्ता, एक जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ


719 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को अब 25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता मिलेगा। बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये तथा छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे। इसी तरह दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे। बढ़े बाल शिक्षा भत्ते का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा। कार्मिक विभाग ने बढ़े बाल शिक्षा भत्ते को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों के मुताबिक संशोधित वेतन संरचना पर महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्धि होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वचालित रूप से 25 प्रतिशत बढ़ जाती है। सातवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत के पार हो चुका है। इसके बाद से ही विभिन्न विभागों द्वारा बाल शिक्षा भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा जा रहा था। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति की राशि 2812.5 रुपये प्रति माह होगी और छात्रावास सब्सिडी 8437.5 रुपये प्रति माह होगी। भले ही सरकारी कर्मचारी द्वारा वास्तविक व्यय कुछ भी किया गया हो। इसी तरह सरकारी कर्मचारी द्वारा किए गए वास्तविक व्यय पर ध्यान दिए बिना दिव्यांग बच्चों के लिए बाल शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति सामान्य दरों से दोगुनी दर पर देय होगी।

author

Vinita Kohli

25 प्रतिशत बढ़ा सरकारी कर्मचारियों के बच्चों का शिक्षा भत्ता, एक जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ

Please Login to comment in the post!

you may also like