- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
अंबाला : आदेश मैडिकल कालेज एवं अस्पातल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आदेश आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल, आदेश ग्रुप के डायरेक्टर ई.आर. गुरफतेह सिंह गिल, एम.डी. गुणतास गिल सहित वरिष्ठ चिकित्सकगणों, स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने मिलकर परिसर में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। अपने सम्बोधन में डा. एच.एस.गिल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल एक दिन का कार्य नही बल्कि यह हमारी रोज़मर्रा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर पौधा भविष्य की सांस है, और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। डा. गिल ने यह भी कहा कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ व हरित वातावरण देने के लिए आज ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान कालेज परिसर में चिकित्सकों, स्टाफ और छात्रों द्वारा औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया और सभी ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। आदेश मैडिकल कालेज का यह पर्यावरणीय प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है और यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य सेवा से संस्थान भी प्रकृति की रक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, गुरसतिंदर सिंह सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसीपल भी मौजूद रहे।